Uttrakhand

उत्तराखंड में शूटिंग का माहाैल बेहतर, फिल्म उद्योग को मिल रहा प्रोत्साहन: बंशीधर तिवारी

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सभागार में  नेक्स्ट लेवल एवं संभव कला मंच की ओर से आयोजित पांच दिवसीय एक्टिंग कार्यशाला का शुभारंभ करते अतिथि।

-उत्तराखंड शूटिंग के लिए बेहतरीन स्थान है:पराग मेहता

-पांच दिवसीय एक्टिंग कार्यशाला का शुभारंभ

देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्त्तराखंड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने कहा कि राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर माहौल है। फिल्म उद्योग को प्रोत्साहन मिल रहा है और अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड सरकार की ओर से अनुदान धनराशि भी ज्यादा दी जा रही है।

गुरुवार काे सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सभागार में नेक्स्ट लेवल एवं संभव कला मंच की ओर से आयोजित पांच दिवसीय एक्टिंग कार्यशाला का बंशीधर तिवारी, सुप्रसिद्ध कस्टिंग डायरेक्टर एवं प्रोडयूसर पराग मेहता, अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना एवं नोडल अधिकारी फिल्म विकास परिषद डॉ. नितिन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर बंशीधर तिवारी ने कस्टिंग डायरेक्टर एवं प्रोडयूसर पराग मेहता को शॉल एवं स्मृति चिन्ह् भेंट कर स्वागत किया गया।

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन का ही परिणाम है कि नई फिल्म नीति लागू की गई है, जो अन्य राज्यों से बेहतर है। उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता है, उन्हें बेहतर मंच मिलना। फिल्म विकास परिषद की ओर से अभिनव पहल करते हुए इस प्रकार की कार्यशाला की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि पराग मेहता के अनुभवों का लाभ हमारे स्थानीय कलाकारों को मिलेगा। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाय।

कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कस्टिंग डायरेक्टर और प्रोडयूसर पराग मेहता ने कहा कि उत्तराखंड काफी खूबसूरत है। शूटिंग के लिए बेहतरीन स्थान है। मेरा प्रयास रहेगा कि बॉलीवुड से अधिक से अधिक फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में हो। अधिक फिल्म उत्तराखंड में आयेगी, तो स्थानीय कलाकारों को अवसर भी मिलेंगे।

अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना ने कहा कि राज्य में फिल्म उद्योग को अनुकूल वातावरण मिले, इसके लिए उद्योग विभाग तत्पर है। सिंगल विडो सिस्टम सुलभ और सरल बनाया गया है।

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय ने कहा कि नई फिल्म नीति को काफी आकर्षक बनाया गया है। फिल्मों में स्थानीय कलाकारों के अधिक से अधिक अवसर मिले,इसके लिए फिल्म नीति में अनुदान के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम का संचालन संभव कला मंच के अभिषेक मैंदोला की ओर से किया गया। इस अवसर पर नेक्स्ट लेवल से संजय बिष्ट, रजत कुमार, नियो फरर्स्वाण, संभव कला मंच के अनुराग जोशी, देवशाली, सुधीर,कुणाल और शमशेर मल्ला आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top