Uttar Pradesh

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर किया रैली व प्रदर्शनी का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम कार्यालय मुरादाबाद से जन जागरूकता रैली में शामिल छात्र।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम कार्यालय मुरादाबाद से जन जागरूकता रैली को झंडी दिखाई संयुक्त नगर आयुक्त।

मुरादाबाद, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम कार्यालय मुरादाबाद से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभाविकों एवं क्षेत्र के निवासियों ने प्रतिभाग किया।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, मुरादाबाद द्वारा पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा एवं सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारम्भ चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में किया गया है । इस आयोजन की जानकारी से लैस प्रचार वाहन को संयुक्त नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद निशा मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन के साथ पोस्टर, पंपलेट का वितरण किया गया है एवं जगह-जगह बैनर लगाकर लोगों को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पर आयोजित होने वाली चित्र प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित किया गया । प्रचार वाहन के साथ जीवन ज्योति नृत्य नाट्य संस्थान के द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से घूम घूम कर लोगों को इस कार्यक्रम के विभिन्न विषयों से सम्बंधित जानकारी दी गई है। 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 26 और 27 सितम्बर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गोष्ठी, शमैजिक शो, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 27 सितम्बर तक जारी इस प्रदर्शनी में एंट्री नि:शुल्क है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top