
पूर्णिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
रूपौली, टीकापटी थाना क्षेत्र के तेलडीहा गांव के एक युवक की मौत सऊदी अरब के शारजा में हो जाने से पूरा गांव शोक में डूब गया है। स्वजनों में चित्कार मचा हुआ है। घटना 22 सितंबर की है, शनिवार तक शव के गांव पहुंचने की सूचना है। भारतीय एंबेसी के कर्मचारी शव को पीड़ित के घर भेजने तथा फैक्ट्री अधिनियम के तहत मुआवजा दिलाने सहित अन्य प्रक्रिया में जुट गए हैं।
गांव के हरेराम यादव ने बताया कि उनके पड़ोसी मक्खन यादव का इकलौता पुत्र मिथिलेश यादव, उम्र लगभग 30 वर्ष, तीन साल पहले मजदूरी करने सऊदी अरब गया था। वह वहां टाइल्स फैक्ट्री में काम करता था। 22 सितंबर को कंपनी से लौटते समय सड़क पार करते हुए वाहन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिथिलेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके साथ उसका बहनाई भी सऊदी में रहता था, जिसने घर पर घटना की सूचना दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। पत्नी सिंधू देवी, मां मीना देवी, पिता मक्खन यादव और छोटे-छोटे पुत्र कार्तिक कुमार, अनंत कुमार व आशीष कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके करुण विलाप ने पूरे गांव की आंखें नम कर दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
