
कटिहार, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेलमंडल में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ‘ राष्ट्रव्यापी श्रमदान अभियान के तहत डीआरएम किरेंद्र नाराह के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। इस अभियान का उद्देश्य जन सहभागिता से रेल को स्वच्छ व सुंदर बनाना है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गुरुवार को कटिहार रेलमंडल में श्रमदान अभियान चलाया गया। जिसमें डीआरएम किरेंद्र नाराह के नेतृत्व में सभी रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से श्रमदान किया।
कटिहार रेलमंडल में चार अलग-अलग टीम बनाई गई थीं, जो अलग-अलग रेल क्षेत्र में साफ-सफाई में अपना योगदान दे रही थीं। इन टीमों का नेतृत्व डीआरएम किरेंद्र नाराह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीएम ई और सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह और सीएमएस कर रहे थे।
रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु पूरे कटिहार रेलमंडल में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है।
डीआरएम किरेंद्र नाराह ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी हकीकत बनेगा जब हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे। आज श्रमदान का आयोजन इसी सोच को हकीकत में बदलने का है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
