Haryana

नारनौल: भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने की आत्महत्या

नारनौल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।जिले के गांव निवाजनगर निवासी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने नारनौल के नजदीक डाबला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को सूचना मिलने के बाद परिजन शव को लेने नीमकाथाना पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार गांव निवाजनगर की पूर्व सरपंच माया सैनी ने बुधवार को राजस्थान के डाबला स्टेशन पर डीएफसीसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मालगाड़ी के लोको पायलट मुकेश मीणा व असिस्टेंट लोको पायलट रमेश कुमार मीणा ने बताया कि रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के सामने अचानक एक महिला दोनों हाथ फैलाकर पटरी पर खड़ी हो गई।

उन्होंने बार-बार हॉर्न बजाया लेकिन महिला नहीं हटी, उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन गति तेज होने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद डाबला जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल नीमकाथाना के शवगृह में रखवाया।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक महिला की फोटो वायरल कर उसकी पहचान की अपील की थी। मृतका की पोस्ट नारनौल के सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। जिसके बाद उसकी पहचान नारनौल के निवाजनगर गांव की पूर्व सरपंच माया देवी के रूप में हुई।

पहचान होने पर गुरुवार को परिजन उसके शव को लेने के लिए नीमकाथाना गए। माया देवी भारतीय जनता पार्टी में एक सक्रिय कार्यकर्ता थी तथा वह कई पदों पर रह चुकी थी। वर्तमान में माया देवी भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष थी। देर शाम तक शव को गांव में नहीं लाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top