RAJASTHAN

मौसम साफ, प्रदेश के पारे में आया उतार-चढ़ाव

माैसम

जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में गुरुवार को मौसम साफ रहा। इससे प्रदेश के शहरों के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में 28 सितम्बर को बदलाव देखने को मिलेगा। 38.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 26.1 डिग्री के साथ जयपुर की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कही-कही पर हल्की बारिश हुई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक बारिश नाथद्वारा (राजसमंद) में 4.0 मिमी दर्ज हुई । आगामी 2 दिन राज्य के उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। वर्तमान में म्यांमार से लगने वाले बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है इसके तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके 26 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा व उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर ओर तीव्र होकर अवदाब बनने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त के प्रभाव से 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी भागों मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में औसम से 65 फीसदी ज्यादा बारिश

राजस्थान में अब मानसून लगभग विदा हो चुका है। राज्य इस बार मानसून की रिकॉर्ड बारिश हुई है। बीते 125 सालों (साल 1901 से 2025 तक) में दूसरी बार सबसे ज्यादा बरसात हुई। इस बार राजस्थान में औसत से 65 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। राजस्थान में 1 जून से 24 सितंबर तक 712.2 मिमी बरसात हो चुकी है। जबकि मानसून के एक सीजन में औसत बरसात 436.5 मिमी होती है। इससे पहले साल 1917 में इससे ज्यादा बरसात दर्ज हुई थी। साल 1917 में 844.2 मिमी बरसात मानसून सीजन में दर्ज हुई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top