

अजमेर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के खेलोत्सव जयघोष-2025 के अंतर्गत पतंजलि भवन में योगासन महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विभाग प्रभारी डॉ. आशीष पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलगुरु ने किया। इस अवसर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से आए निर्णायक प्रियंका सपना एवं बबली सोनी से परिचय कराया गया। मुख्य निर्णायक के रूप में भगवत विश्वविद्यालय के पुखराज तंवर तथा अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक मेघनाथ ने भूमिका निभाई।
योग शिक्षक डॉ. लारा शर्मा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में सात टीमों के 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों में मनसा, अंजू चौधरी, मुस्कान तंवर, आयुषी शर्मा, ज्योति यादव और अंजू गुर्जर शामिल थीं। उपविजेता स्थान रीजनल कॉलेज अजमेर की टीम को मिला, जिसमें प्रिया साहू, मुस्कान राय, ज्योति कुमार, नीतू कुमारी, पार्वती गुर्जर और श्वेता कुमारी ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली के पर्यटन विभागाध्यक्ष प्रो. निमित्त रंजन चौधरी तथा मदस विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय अधिष्ठाता प्रो. सुब्रतो दत्ता उपस्थित रहे। इन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
