

जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवाओं के सपनों को साकार करना और उनके रोजगार की राह को प्रशस्त करना ही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सर्वप्रथम नकल पर नकेल लगाने का अद्वितीय कार्य किया है जिससे मेहनत करने वाले युवाओं को उनके परिश्रम का फल सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र के रूप में प्राप्त हुआ हैं। यह कहना है जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल का।
जोगाराम पटेल ने यह बात गुरुवार को बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम अपने सरकार के कार्यकाल में 4 लाख नही 4.25 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देंगे। सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र कुल 10 लाख नही बल्कि 11 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे। अब नकलची नहीं जो योग्य, शिक्षित और कर्मठ होगा, उसे ही रोजगार मिलेगा। सरकार पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संचालित कर रही है। अब युवा अपने सपनों को साकार कर सकता है। इस दौरान पीएम स्वयं निधि योजना, पीएम आवास सहित नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र अपने कर कमलों से प्रदान किए।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर जीएसटी बचत उत्सव परमाणु ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा, विद्युत तथा राजस्थान राज्य से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन और हरी झंडी दिखाकर 3 ट्रेनों का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अर्न्तगत नवनियुक्त कार्मिको को नियुक्ति पत्र प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को नापला, छोटी सरवन, बांसवाड़ा वितरित किए। वीसी के माध्यम से लाइव प्रसारण जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित हुआ। यहां आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान सरकार जो कहती है करके दिखाती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की सरकार ने पूर्व में 75,000 सरकारी नौकरियां दी है, 15000 नियुक्ति पत्र गुरुवार को प्रदान किए जा रहे है। विशिष्ट अतिथि जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव से आमजन की दीपावली से पहले दीपावली बन रही है। हर वर्ग को जीएसटी का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाएं। जो भी चीज घर में खरीद कर लाए वो स्वदेशी हो हमारे देश की मिट्टी व हमारे कामगार के पसीने की खुशबू हो।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी में सुधार का ऐतिहासिक फैसला लिया है जिससे निश्चित तौर पर देश का हर व्यक्ति लाभान्वित होगा।
नगर निगम जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जीएसटी सुधार को आर्थिक क्रान्ति बताते हुए कहा कि इससे निश्चित तौर पर हर वर्ग को रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, जूते इत्यादि को जीएसटी का लाभ मिलेगा। इस दौरान जीएसटी दर सुधार और पुर्नगठन पर अतिरिक्त वाणिज्य कर आयुक्त ने युवाओं से चर्चा की।
कार्यक्रम में नगर निगम जयपुर हेरिटेज की आयुक्त कुसुम यादव, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य, संभागीय आयुक्त पूनम, जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर गौरव सैनी सहित अन्य अधिकारी एवं हजारों की संख्या में नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों ने शिरकत की।
—————
(Udaipur Kiran)
