Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिले के 23 अस्पतालों में एचआरपी क्लीनिक में 1264 महिलाओं की हुई जांच, 526 निकलीं हाईरिस्क गर्भवती

एचआरपी क्लीनिक
एचआरपी क्लीनिक

– “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत विशेष रूप से की गई हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच

ग्वालियर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के 23 सरकारी अस्पतालों में गुरुवार को एक साथ एच आर पी क्लीनिक लगाकर गर्भवती माताओं की जाँच की गई। इन क्लीनिकों पर 1264 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 526 महिलाओं को हाई रिस्क (अधिक जोखिम) गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया। इन महिलाओं को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत दवाएँ व उपचार उपलब्ध कराया गया। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत इस बार खासतौर पर हाई रिस्क गर्भवती माताओं को चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव व सुरक्षित मातृत्व के लिये विशेष उपचार किया गया।

ग्वालियर जिले में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से हर माह 9 व 25 तारीख को सुव्यवस्थित ढंग से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हाईरिस्क गर्भवती माताओं के चिन्हांकन व जांच के साथ-साथ उन्हें जरूरी स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई जा रही हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली माथुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गुरूवार को लगाई गई एचआरपी क्लीनिक में 1264 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी, हीमोग्लोवबिन सहित खून की अन्य जांचे और यूरिन की जांच भी कराई गई। जाँच में 526 महिलाओं को हाई रिस्क गर्भवती माताओं के रूप में चिन्हित किया गया। इनमें से 16 महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही 235 महिलाओं की अल्ट्रासोनोग्राफी जांच की गई। इस दौरान 76 महिलाओं को आयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाया गया। एचआरपी क्लीनिक में आईं महिलाओं को फल और पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर ने चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती माताओं का प्रसव होने तक लगातार फोलोअप कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है।

इन संस्थाओं में लगाई गईं एचआरपी क्लीनिक

जिला चिकित्सालय मुरार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापूर, भितरवार, मोहना, डबरा व दीनदयालनगर शामिल हैं। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला, चीनौर, वीरपुर, आतरी, पिछोर व कुलैथ, प्रसूति गृह माधौगंज व बिरलानगर, यूपीएचसी लक्ष्मीगंज, हुरावली, पंतनगर, ठाठीपुर, बहोड़ापुर, निम्माजी की खो व सिविल हॉस्पिटल हजीरा, सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज व सिविल अस्पताल हेमसिंह की परेड शामिल हैं।

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान जिले में अभियान के आठवे दिन सुरक्षित मातृत्व पर रहा फोकस

जिले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” एवं सेवा पखवाड़ा के आठवें दिन विशेष रूप से सुरक्षित मातृत्व पर फोकस रहा। गुरुवार को जिले में 17 सरकारी अस्पतालों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। यह शिविर शहरी क्षेत्र के 4 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 13 स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुए। इन शिविरों के माध्यम से 2136 महिलाओं सहित कुल 5225 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर शिविरों के आयोजन से पहले गाँव-गाँव में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, इससे अधिकाधिक जरूरतमंद महिलायें व अन्य मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को आयोजित हुए इन शिविरों में 381 गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सुरक्षित प्रसव के लिये स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गईं। साथ ही 751 महिलाओं को अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराई गईं। शिविरों में गर्भवती महिलाओं की जांच, कैंसर, ग्रीवा और स्तन जांच, क्षय रोगी, टीकाकरण,सिकिल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण,बीपी, शुगर आदि का जांच की गई। इन शिविरों की मोनीटरिंग भी कि जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top