
– मंडला जिले में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नमो मैराथन आयोजित
मंडला, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । गत 17 सितम्बर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के दौरान जिले में विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मध्य प्रदेश के मंडला में जिला प्रशासन द्वारा नमो मैराथन आयोजित की गई। पुलिस ग्राउंड में सुबह सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा और कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत कराईं। मैराथन नगर के मुख्य चौक-चौराहों से होते हुए महात्मा गॉंधी स्टेडियम में समाप्त हुई।
मैराथन के समापन के अवसर पर सांसद कुलस्ते ने कहा कि हम सभी के लिए शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार लोगों को इसके लिए जागरूक करने के लिए चिंता करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, सामूहिक सूर्य नमस्कार जैसे आयोजन कराने के पीछे शासन की यही मंशा है कि सभी लोग शारीरिक स्वास्थ्य के लिए शारीरिक गतिविधियों को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। नियमित व्यायाम और खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है, बल्कि मानसिक ऊर्जा भी बढ़ती है।
उन्होंने उपस्थित युवाओं, छात्र-छात्राओं और नागरिकों से जीवनशैली में खेलकूद व फिटनेस को शामिल करने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और नागरिकों ने भाग लेकर दौड़ पूरी की। कार्यक्रम स्थल पर जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। नमो मैराथन का उद्देश्य फिट इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है।
मैराथन में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम सोनल सिडाम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर
