Jammu & Kashmir

उपमंडल हीरानगर में सेवा पर्व के अंतर्गत श्रमदान का आयोजन

Shramdaan organized under Seva Parv in subdivision Hiranagar

कठुआ, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जारी सेवा पर्व समारोह के अंतर्गत गुरूवार को उपमंडल हीरानगर में एक विशाल श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान उपमंडल हीरानगर के कार्यालय से शुरू होकर मध्य विद्यालय हीरानगर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक हीरानगर विजय कुमार मुख्य अतिथि थे। अपने संबोधन में, उन्होंने समुदाय से कस्बे में स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपमंडल हीरानगर फुलैल सिंह ने अधिकारियों, दुकानदारों और युवाओं से सेवा पर्व के तहत अपने कार्यस्थलों की सफाई करने का आग्रह किया और इसे राष्ट्र के प्रति सच्ची सेवा बताया। कार्यक्रम में तहसीलदार हीरानगर अनूप कुमार, ईओ एमसी हीरानगर प्रिया लक्ष्मी, बीडीओ हीरानगर धीरज भीम बहादुर, अधिशासी अभियंता आरएंडबी हीरानगर, क्षेत्रीय अधिकारी, सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, दुकानदार और स्थानीय युवाओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि सेवा पर्व 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उपमंडल में मनाया जा रहा है, जिसमें जनता और सरकारी संस्थाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top