Chhattisgarh

सेवा पखवाड़ा : अंबिकापुर में दिव्यांगजन शिविर, योजनाओं का मिला लाभ

जिला स्तरीय दिव्यांगजन शिविर
जिला स्तरीय दिव्यांगजन शिविर
जिला स्तरीय दिव्यांगजन शिविर

अंबिकापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के तहत सरगुजा जिले के अंबिकापुर में गुरुवार को दिव्यांगजनों के लिए जिलास्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। राजमोहिनी देवी भवन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए और शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने दिव्यांगजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता किसी के विकास में बाधा नहीं बनेगी। शासन सभी दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी जरूरतों के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेंशन सहित सभी सामाजिक सहायता योजनाओं का लाभ नियमित रूप से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।

शिविर में विभागीय स्टॉल लगाकर दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न दस्तावेज बनाए गए। इस दौरान 12 आधार कार्ड, 04 राशन कार्ड, 06 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, जबकि 109 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड के लिए पंजीयन किया गया। वहीं 13 ट्रायसायकल, 14 व्हीलचेयर, 06 श्रवण यंत्र और 03 सेंसर छड़ी वितरित की गईं।

शिविर में नगर पालिक निगम अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत, कलेक्टर विलास भोसकर, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top