
जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान की समृद्ध शिल्प परंपरा और कला विरासत को साकार रूप देने के लिए बहुप्रतीक्षित शिल्पकार आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का आयोजन जवाहर कला केंद्र के सुरेख आर्ट गैलरी में शुक्रवार से रविवार तक होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में राजस्थान के 12 सिद्धहस्त शिल्पकार अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक करेंगे। एग्जीबिशन का उद्घाटन शुक्रवार को संसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंद आचार्य द्वारा किया जायेगा।
प्रदर्शनी में जयपुर के शिल्प गुरु गोपाल सैनी अपनी विश्व प्रसिद्ध ब्लू पॉटरी प्रस्तुत करेंगे, वहीं शिल्पगुरु विनोद कुमार जांगिड़ चंदन पर नक्काशी की अद्भुत कला को जीवंत करेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पकारों में अलवर के राम सोनी अपनी सूक्ष्म सांझी आर्ट, जयपुर के पृथ्वीराज कुमावत आकर्षक जेमस्टोन आर्ट और मुकेश मीनाकर सोने पर की जाने वाली पारंपरिक मीनाकारी प्रदर्शित करेंगे। भीलवाड़ा के प्रकाश जोशी अपनी अनूठी फड़ पेंटिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे, जबकि जयपुर के पवन कुमार कुमावत भी जेमस्टोन आर्ट की उत्कृष्टता दिखाएँगे। इसी क्रम में जयपुर के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिल्पकार सुनिश मारु जेमस्टोन पेंटिंग, सुनील अर्जुन प्रजापति क्ले मॉडलिंग और मोहन प्रजापति मिनिएचर पेंटिंग का प्रदर्शन करेंगे। रामगढ़ के सीसीआई यंग आर्टिजन पुरस्कार प्राप्त शिल्पकार ईश्वर सिंह टेराकोटा पोटरी की बारीकियाँ साझा करेंगे और प्रतापगढ़ के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त राघव राज सोनी अपनी प्रसिद्ध थेवा आर्ट से प्रदर्शनी को और विशेष बनाएँगे। यह आयोजन न केवल राजस्थान की पारंपरिक कलाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम है, बल्कि कला-प्रेमियों को इन शिल्पकारों से सीधा संवाद कर उनकी कलाकृतियों की बारीकियों को जानने और समझने का अवसर भी प्रदान करेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
