Madhya Pradesh

मप्रः सागर के जैसीनगर में मुख्यमंत्री ने 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

मप्रः सागर के जैसीनगर में मुख्यमंत्री ने 215 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री ने जैसीनगर में सेवा पखवाड़ा के तहत किया पौधारोपण

सागर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित अन्न सेवा जागरुकता शुभारंभ समारोह में लगभग 215 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने समारोह स्थल पर इसमें से लगभग 155.30 करोड़ की लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लगभग 59.69 करोड़ की लागत के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने स्वदेशी पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन कियामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैसीनगर प्रवास के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने उड़ान योजना और फ्रूट फॉरेस्ट सराहना की। साथ ही उन्होंने फल वानिकी योजना के अंतर्गत बड़ोदा सागर मॉडल में 21 हेक्टेयर क्षेत्र में आम, अमरूद, नींबू, आंवला व शहतूत के वृक्ष कार्ययोजना जिसे आगामी 6 माह में पूर्ण किया जाएगा। ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत किशोरों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, उद्यमिता आदि क्षेत्रों में निःशुल्क मार्गदर्शन हेतु विभिन्न कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों को जोड़ा गया है, ताकि उनके सपनों को दिशा और उड़ान दी जा सके।

एनआरएलएम के अंतर्गत जिले में 18249 स्व-सहायता समूह सक्रिय हैं, जो जैसीनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में कपड़े, अगरबत्ती, मुनगा पाउडर, अचार, अश्वगंधा, मसाले आदि तैयार कर अन्य राज्यों तक विक्रय कर रहे हैं। व्यापारी संगठन द्वारा बचत उत्सव की शुरुआत 22 सितंबर से होगी, जिसमें जीएसटी कटौती के माध्यम से वस्तुओं की लागत में कमी लाकर मांग को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा हैप्पी सीडर्स, सुपर सीडर्स, नैनो यूरिया आदि की प्रदर्शनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के व्यंजन प्रदर्शन, जल संरक्षण मॉडल, मिशन शतरंज, संजीवनी औषधि काउंटर, नशा मुक्ति अभियान, श्रमिक योजनाओं व पशुपालन विभाग की योजनाओं का भी अवलोकन किया और उनकी सराहना की।

मुख्यमंत्री का सागर के धर्मश्री हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सागर के धर्मश्री हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। वे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा सागर पहुंचे। सागर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के साथ खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं सांसद लता वानखेड़े जैसीनगर से साथ आए। उनका स्वागत पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लरिया, वीरेंद्र लोधी, महापौर संगीता सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, गौरव सिरोठिया, डॉ अनिल तिवारी सहित अन्य विशिष्टजनों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव जैसीनगर हेलीपैड पहुंचे, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री ने जैसीनगर में सेवा पखवाड़ा के तहत किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री ने अपने जैसीनगर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जैसे ही मुख्यमंत्री जैसीनगर पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले सेवा पखवाड़ा की भावना के अनुरूप एक पौधे का रोपण किया।

इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायकगण प्रदीप लारिया व निर्मला सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, श्याम तिवारी, गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, राजेंद्र सिंह मोकलपुर, अरुणोदय चौबे, पारुल साहू, अभय दरे, पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना, कलेक्टर संदीप जी आर, एसपी विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी, अपर कलेक्टर अविनाश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।___________

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top