30 को सुबह आठ की बजाय 10 बजे लगेंगे स्कूल, 2.30 बजे होगी छुट्टी
चंडीगढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हर साल की तरह शिक्षा विभाग की ओर से दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 30 सितंबर दुर्गाष्टमी पर स्कूलों के समय बदलाव बारे अवगत कराया गया है। निदेशालय की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि 30 सितंबर मंगलवार को दुर्गाष्टमी के उपलक्ष्य में स्कूल 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर छुट्टी होगी। हालांकि, स्कूलों के खुलने का समय 8 बजे निर्धारित किया गया है और दो बजे छुट्टी होती है।
निदेशालय की ओर से स्पष्ट हिदायत दी गई है कि जिला शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ स्कूलों में उपरोक्त सूचना का प्रचार-प्रसार करते हुए अनुपालना सुनिश्चित करेंगे कि अपने स्तर पर विद्यालय के समय में कोई बदलाव न किया जाएगा। हालांकि दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट का समय प्रात 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा और दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों की तरह रहेगा, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
