Bihar

जिला खेल पदाधिकारी ने खेल आयोजन को लेकर शारीरिक शिक्षा के साथ की बैठक

अररिया फोटो:जिला खेल पदाधिकारी शारीरिक शिक्षकों के साथ बैठक करते

अररिया, 25 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

जिला खेल पदाधिकारी अरविन्द कुमार की ओर से जिला खेल भवन सह व्यायामशाला में शारीरिक शिक्षकों के साथ गुरुवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों,नगर पंचायतों में खेल क्लब के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के रिक्त पदों पर आवेदन तथा चुनाव की समीक्षा, राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में अररिया जिला के खिलाड़ियों की शत प्रतिशत भागीदारी तथा आगामी जिला स्तरीय सहित वार्षिक खेल प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी सहित खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा चलाई रही सभी योजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। इस क्रम में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा सभी शारीरिक शिक्षकों को इस संबंध में आवश्यक निदेश दिए गए।

जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025-26 दिनांक 06 अक्टूबर से अररिया कालेज, सुभाष स्टेडियम, खेल भवन सह व्यायामशाला, इंडोर स्टेडियम और एचई हाई स्कूल में होगा। जिसमे अंडर 14, अन्दर 17, अंडर 19 के तीन वर्गों में अररिया जिला के नवोदय और केन्द्रीय विद्यालय को छोड़कर सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्र भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बैठक में जिला खेल कार्यालय के कर्मी एवं शारीरिक शिक्षक गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top