Uttrakhand

सहकारी समितियों में शीघ्र होगी 279 कैडर सचिवों की भर्ती

मंत्री धन सिंह रावत फाइल चित्र।

-विशेष थीम आधारित सहकारी मेलों की पुख्ता रखें तैयारी

देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विभागीय मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारी विभाग के अंतर्गत संचालित सहकारी समितियों में शीघ्र ही 279 कैडर सचिवों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने सहकारी समितियों में लम्बे समय से रिक्त 279 कैडर सचिवों की शीघ्र भर्ती करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिसमें रूद्रप्रयाग जनपद में 18, पिथौरागढ़ 24, टिहरी 46, पौड़ी 44, चम्पावत 1, उत्तरकाशी 2, ऊधमसिंह नगर 27, हरिद्वार 21, नैनीताल- अल्मोड़ा 23-23 और चमोली व देहरादून में 25-25 कैडर सचिवों की भर्ती की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कैडर सचिवों की नियुक्ति से प्राथमिक सहकारी समितियों में पारदर्शिता के साथ काम होंगे, साथ ही समितियां आर्थिक रूप भी मजबूत होंगी। इसके अलावा समितियों के कार्यों में तेजी आयेगी जिससे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को प्रत्यक्ष लाभ मिल सकेगा।

बैठक में मंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 3 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रदेशभर में विशेष थीम पर आधारित सहकारी मेलों के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेलों की तैयारियों में कोई कमी न रहे और मेलों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के कार्यों की भी समीक्षा की। मंत्री ने आवास संघ के तहत संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों को प्रगति की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों को पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को मौखिक निर्देश दिये कि वह आवास संघ की ओर से काशीपुर में बनाये जा रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण में भूमि संबंधी प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया जाय।

बैठक में आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के अधिकारियों ने बताया कि कार्यदायी संस्था के रूप में आवास संघ को अप्रैल 2023 से अब तक 43 करोड़ 87 लाख की लागत के कुल 97 निर्माण कार्य आवंटित किए गए थे। जिनमें से 38 कार्य पूरे कर दिये गये हैं जबकि 59 निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा समेकित परियोजना के तहत 12 कार्य, जिला सहकारी बैंक के तहत 2 कार्य के अलावा गोदाम निर्माण इत्यादि के कार्य प्रस्तावित हैं।

बैठक में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम,निबंधक सहकारिता डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निबंधक एवं प्रबंध निदेशक आवास संघ इरा उप्रेती,महाप्रबंधक आवास संघ समुन कुमार, विजय,अधिशासी अभियंता मोहसीन अली,डेवलपमेंट ऑफिसर रोहित रस्तोगी,सरिता पासी, अंकित जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top