Delhi

पंडित दीनदयाल जयंती पर तुकमीरपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान, कपिल मिश्रा ने की जनसहभागिता की अपील

करावल नगर क्षेत्र के तुकमीरपुर में श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लेते मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गुरुवार को दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र के तुकमीरपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ और ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत ‘विशेष श्रमदान कार्यक्रम’ आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वच्छता और विकास का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया गया। श्रमदान कार्यक्रम में मंत्री कपिल मिश्रा समेत सीआरपीएफ जवानों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन हमें प्रेरित करता है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर चल रहे ‘सेवा पखवाडा कार्यक्रम’ के तहत हमारा उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति को इस मिशन से जोड़ना है और भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में जनसहभागिता पर जोर देना है।

इस अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को शत-शत नमन करते हुए उनके अंत्योदय सिद्धांत और एकात्म मानववाद दर्शन को आज के समय में और भी प्रासंगिक बताया।

इस अवसर पर निगम पार्षद नीता बिष्ट, सादतपुर वार्ड मंडल अध्यक्ष राकेश डेढ़ा, सीआरपीएफ की 103वीं बटालियन के जवान और स्कूली बच्चे शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top