Maharashtra

सांसद म्हस्के, विधायक केलकर, टीएमसी आयुक्त राव के साथ उतरे सफाई मुहिम में

Mp-mla commissioner took part cleanliness

मुंबई , 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक पखवाड़े तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, ठाणे नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग और ठाणे पुलिस आयुक्तालय के सहयोग से आज कपूरबावड़ी क्षेत्र और पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। एक दिन, एक घंटी, एक साथ, यही इस अभियान का नारा है और इसका उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता की भावना पैदा करना है तथा प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता को अपनी ज़िम्मेदारी मानते हुए इसमें भाग लेना चाहिए, ऐसी अपील सांसद नरेश म्हस्के ने इस अवसर पर की।

कपूरबावड़ी क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान में सांसद नरेश म्हस्के, विधायक संजय केलकर, मनपा आयुक्त सौरभ राव, अपर आयुक्त 2 प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी, दिनेश तायड़े, सहायक आयुक्त सोनल काले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रीकांत वाड, रवींद्र प्रभुदेसाई, मनपा अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।

इस अवसर पर, कपूरबावड़ी स्थित आशापुरा धाम मंदिर क्षेत्र की सफाई की गई तथा कपूरबावड़ी क्षेत्र की भी सफाई की गई। साथ ही, सांसद नरेश म्हस्के, विधायक संजय केलकर, मनपा आयुक्त सौरभ राव द्वारा इसी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया तथा दरगाह एवं चर्च परिसर की भी सफाई की गई। ठाणे नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय अभियान स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छता उत्सव 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता एवं जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं। आयुक्त सौरभ राव ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर श्रीकांत वाड और रवींद्र प्रभुदेसाई ने विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में भाग लेने और स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।

इन पहलों के माध्यम से, ठाणे नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने शहर में स्वच्छता के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनाया है और नागरिक भागीदारी को एक नई दिशा दी है। अब तक, ठाणे शहर के जलाशयों, झीलों, नालों, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों, बाज़ारों, स्कूलों, मैंग्रोव वनों, खाड़ी तटों, धार्मिक स्थलों और पुलिस थानों में गहन सफाई अभियान चलाए जा चुके हैं। वर्तकनगर के जगत एन्क्लेव में बीडब्ल्यूजी सदस्यों को अपशिष्ट पृथक्करण, अपशिष्ट न्यूनीकरण और खाद बनाने के बारे में जागरूक किया गया। डाकघर कर्मचारियों और स्कूली छात्रों के साथ बाज़ारों और धार्मिक स्थलों पर जन जागरूकता रैलियाँ निकाली गईं। स्थानीय निवासियों और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) की पहचान करके स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की गईं। साथ ही, प्रत्येक कार्यक्रम में स्वच्छता एक सेवा प्रतिज्ञा थी, जिसमें नागरिकों, छात्रों और सहभागी संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे ने बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top