
अनूपपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर में नवरात्रि एवं दशहरा आदि पर्वो में नगर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की परेड कराकर अपराधों से दूरी रखने हेतु हिदायत दी गई।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में अनूपपुर कोतवाली पुलिस टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक रीतेश, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक सत्यवीर तोमर की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों संग पटेल पुत्र शेषनारायण पटेल निवासी वार्ड न. 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर, आशीष केवट पुत्र अवधबिहारी केवट निवासी ग्राम सीतापुर पोस्ट बरबसपुर अनूपपुर, विवेक गुप्ता उर्फ सिन्कू कबाड़ी पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर, मुन्नू सोनी उर्फ ध्रुव नारायण सोनी पुत्र श्यामलाल सोनी निवासी वार्ड न. 10 अनूपपुर, संतोष पटेल पुत्र रामपाल पटेल निवासी इंदिरा तिराहा अनूपपुर, लहरू कोल पुत्र समाली कोल निवासी ग्राम पसला अनूपपुर, रोहित उर्फ कुड्ट्टी पुत्र लोकनाथ चौधरी निवासी पटौराटोला अनूपपुर से पूछताछ एवं जांच हेतु थाना कोतवाली में सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की परेड ली और आगामी पर्व के दौरान अपराधो से दूरी बनाये रखने हेतु हिदायत दी गई जिससे थाना क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था भंग ना हो।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त सूचीबद्ध निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की लगातार चेकिंग की जाये एवं इसके उपरान्त भी यदि अपराध घटित करते है तो जिला बदर की कार्यवाही की जाये।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
