Jammu & Kashmir

महिला डिग्री काॅलेज कठुआ में महात्मा गांधी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Various programs organized on the birth anniversary of Mahatma Gandhi at Women's Degree College, Kathua.

कठुआ, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महिला डिग्री काॅलेज कठुआ में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पखवाड़ेभर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का नेतृत्व कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहे्ल ने किया। कार्यक्रमों का उद्देश्य गांधीजी के सत्य, अहिंसा, सादगी और सेवा जैसे मूल्यों को जीवन में आत्मसात करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्त भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर जागरूकता व्याख्यान से हुई, जिसे ड्रग डी-एडिक्शन एवं साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित किया गया। इसके बाद राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विभाग की ओर से गांधी जी के जीवन पर आधारित फिल्म प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसने विद्यार्थियों को उनके विचारों से प्रेरित किया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक वाद-विवाद प्रतियोगिता (गांधीवादी विचारधारा की प्रासंगिकता पर), स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता (डांडी मार्च व भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर), क्विज प्रतियोगिता (गांधीजी के जीवन पर) तथा समकालीन समय में सत्य और अहिंसा की भूमिका पर बहस में भाग लिया। इसी क्रम में सेवा ही पर्व थीम पर जिला पुस्तकालय कठुआ का भ्रमण, गांधीजी के शिक्षा में योगदान पर समूह चर्चा, तथा उनकी आत्मकथा सत्य के प्रयोग से पुस्तक वाचन सत्र आयोजित किए गए। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान भी आयोजित हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top