
पानीपत, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत पुलिस टीम ने कार सवार चार युवकों को 370 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को उनकी टीम गश्त के दौरान सिवाह बस अड्डा पर थी। टीम को तभी सूचना मिली की चार युवक एक सफेद रंग की वेन्यू कार में मादक पदार्थ लेकर यूपी की तरफ से आ रहे हैं।
युवक सिवाह बाईपास से होते हुए सौंदापुर गांव में जायेंगे। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम ने सिवाह के नजदीक हरिद्वार बाईपास फ्लाई ओवर के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात फ्लाई ओवर पर एक वेन्यू कार आती दिखाई दी। चेक करने पर कार में चार युवक बैठे थे। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान नारा गांव निवासी साहिल, सौंदापुर गांव निवासी ललित, लाभ सिंह व महाबीर के रूप में बताई। पुलिस ने तलाशी ली, तो ड्राइवर सीट के नीचे रखी प्लास्टिक पन्नी से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 370 ग्राम पाया गया। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उक्त चरस उत्तराखंड के उत्तरकाशी से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे।
पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से तीन आरोपियों साहिल, ललीत व लाभ सिंह को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। आरोपी महाबीर को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
