Haryana

हिसार : पीएचसी चौधरीवास में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर में अपनी जांच करवाने पहुंची महिलाएं।

हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गांव चौधरीवास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य

केंद्र (पीएचसी) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आर्यनगर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी

डॉ. रोशन लाल शर्मा के पर्यवेक्षण में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के तहत एक दिवसीय

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत चौधरीवास के समाजसेवी

संजय डालमिया, बीडीसी सदस्य मोहर सिंह व सुरजीत ने किया।

शिविर में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों डॉ. मुरुगापांडी (शिशु रोग),

डॉ. हिमाल्या (मानसिक रोग), डॉ. धीरेज (श्वसन रोग), डॉ. सुनील (सामान्य चिकित्सा),

डॉ. निशांत (शल्य चिकित्सा), डॉ. सौरव (नेत्र रोग), डॉ. पूजा (ईएनटी) तथा डॉ. तनुश्री

(प्रसूति एवं स्त्री रोग) ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर का 477 लोगों ने लाभ उठाया।

शिविर में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, हीमोग्लोबिन परीक्षण, बच्चों व महिलाओं का

टीकाकरण, मधुमेह व उच्च रक्तचाप की जांच, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग,

आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण तथा आधार आधारित स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) नंबर निर्माण

जैसी सेवाओं का ग्रमीणों ने लाभ उठाया।

डॉ. रोशन लाल शर्मा ने गुरुवार काे बताया कि यह अभियान भारत सरकार व हरियाणा सरकार की पहल

है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य की देखभाल कर परिवार और समाज को सशक्त

बनाना है। उन्होंने कहा कि जब महिला स्वस्थ होगी, तभी परिवार सशक्त और समाज प्रगतिशील

होगा। इस शिविर में

डॉ. दीपिका, डॉ. प्रवीण, डॉ. विनोद, डॉ. पत्रिका, डॉ. मंजू, डॉ. अमिता, डॉ. कंचन आदि

ने भी अपनी सैवाएं दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top