
रेवाड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति में माताओं को दिए सम्मान के फलीभूत होकर महिला सशक्तिकरण पर पूरा ध्यान दिया है। नारी शक्ति को महत्व देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार नारी हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगे बढ़ रही है। राज्यसभा सांसद गुरुवार को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के एप लांच पर संबोधित कर रहे थे।
रेवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बाल भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प.दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश खोला कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में उपायुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी राहुल मोदी, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन दीपक मंगला, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव व बिजेन्द्र डहीना सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणु बाला ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए विभाग की गतिविधियों से अवगत कराया।
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर कृतसंकल्प है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सीधे तौर पर लाभान्वित करते हुए उनका मान सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना से मातृ शक्ति को आर्थिक लाभ देने का काम किया जा रहा है। आज हरियाणा की बेटी व महिला स्वास्थ्य, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में अग्रणी है और उनके हितों को ध्यान रखते हुए उनकी उपलब्धि का सम्मान करते हुए सरकार हर संभव सहयोग दे रही है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से शुरू की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत प्रत्येक पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रूपये की वित्तीय सहायता मिलेगी, ताकि वे आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
