
कटिहार, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने बाका जिला के नगर थाना कांड संख्या-431/25 में चोरी गई कुल राशि 3,50,000 रुपये (तीन लाख पचास हजार रुपया) को बरामद कर बाका पुलिस को सुपुर्द किया।
कोढ़ा थाना पुलिस ने कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विनीत यादव के घर से विधिवत बरामद कर यह राशि बाका पुलिस को सौंपी। अभियुक्त विनीत यादव का निवास नया टोला जुराबगंज वार्ड नंबर-01, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार में है।
कोढ़ा थाना पुलिस की इस कार्रवाई से बाका पुलिस को अपने कांड का उद्भेदन करने में मदद मिली है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
