Bihar

मुख्यमंत्री ने बिहार के खगड़िया जिला में किया 519 करोड़ 66 लाख रुपये लागत की कुल 256 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास

मुख्यमंत्री खगड़िया में विभिन्न योजनाओ का उद्धाटन-शिलान्यास करते

पटना, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खगड़िया जिला अंतर्गत बेलदौर

प्रखंड के पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बने कार्यक्रम स्थल से 519 करोड़ 66 लाख रुपये लागत की कुल 256 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 34 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन-सह-वर्क शेड, खेल मैदान, मॉडल स्ट्रक्चर के निर्माण सहित अन्य कुल 114 योजनाओं का उ‌द्घाटन किया। साथ ही 239 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से सड़क, पुल, भवन, चौर विकास, विद्युत एवं विकास संबंधी अन्य कुल 134 योजनाओं का शिलान्यास किया।

इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्य भी शामिल हैं जिनमें खगड़िया जिला अंतर्गत 99 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से एनएच-31 से खगड़िया बाईपास तक बूढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण कार्य, 14 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से नये बाईपास पथ महेशखूंट-गोगरी, परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास पथ का निर्माण कार्य, 63 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से अलौली प्रखंड के गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण, 13 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम का निर्माण कार्य, 19 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद, खगड़िया अन्तर्गत नगर सुरक्षा बांध पर सड़क का निर्माण, 13 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से राजेन्द्र चौक, खगड़िया से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रॉसिंग तक पथ का निर्माण, 15 करोड़ 20 लाख की लागत से दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र, 6 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड का निर्माण कार्य शामिल है।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेलदौर प्रखंड के पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर स्थल में ही आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के पूर्व खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड की सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर में मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने स्व सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top