Haryana

झज्जर के बहादुरगढ़ की जूता फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का माल जला

फैक्टरी में आग लगने के बाद बाहर खड़े कर्मचारी।

-13 दमकल गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया काबूझज्जर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआईई) पार्ट-ए की प्लांट 767 में स्थित एक जूता फैक्ट्री में गुरुवार सुबह पौने नौ बजे भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये का तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में ज्वलनशील केमिकल और रबड़ होने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को सवा चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।बहादुरगढ़ के दमकल अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह पौने नौ बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी। बहादुरगढ़ के तीनों स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई। आग नहीं बुझी तो सोनीपत, रोहतक, झज्जर और बाढ़सा एम्स से भी दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं। उन्हाेंने बताया कि कुल 13 दमकल गाड़ियों की मदद से 40 कर्मचारियों ने सवा चार घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्टरी में अत्यंत ज्वलनशील केमिकल और रबड़ होने के कारण फायर कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग बुझाने के बाद जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।—–

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top