Madhya Pradesh

मप्र के सतना में सीवर लाइन की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए 3 मजदूर, एक की मौत

सतना में सीवर लाइन की सपाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आए 3 मजदूर

– दो का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार जारी

सतना, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सतना शहर में गुरुवार को दोपहर में कृपालपुर इलाके के त्रिवेणी पैलेस में नगर निगम की सीवर लाइन की सफाई के दौरान तीन कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, रीवा रोड स्थित टोयोटा शोरूम के सामने त्रिवेणी पैलेस के पास गुरुवार को नगर निगम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सीवर की सफाई का काम कराया जा रहा था। यहां मज़दूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण और ऑक्सीजन मास्क के सीवर चेंबर में उतरे थे। अंदर मौजूद ज़हरीली गैस के कारण उनका दम घुटने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने घटनास्थल के पास से गुजर रही एंबुलेंस से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रस्सी की मदद से तीनों कर्मचारियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज जारी है। मृतक मजदूर की पहचान अमित कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि तीनों कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के सीवर में काम करने उतरे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सतना में सीवर चेंबर में जहरीली गैस से कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने का बीते चार दिन में यह दूसरा मामला है। इससे पहले 22 सितंबर को क्रिस्तुकुला स्कूल के पास पीसी स्नेहिल कंपनी ने दो कर्मचारियों आदर्श शुक्ला और किशन वर्मा से सीवर की मैनुअली सफाई कराई थी। काम के दौरान जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। दोनों कर्मचारियों को बाहर निकाला। एसडीएम राहुल सिलड़िया मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल ले गए थे। गुरुवार को एक बार फिर कृपालपुर में ऐन विराट कंपनी ने बिना सुरक्षा उपकरणों के तीन लोगों को सीवर में उतार दिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top