मुंबई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने गुरुवार को पुणे में कहा कि कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही महत्वाकांक्षी कृषि समृद्धि योजना के तहत करोड़ों रुपये सीधे गाँव स्तर के अंतिम किसानों तक पहुँचाए जाएँ। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं के कारण संकट में फंसे किसानों की मदद के लिए इस कृषि समृद्धि योजना का लाभ किसानों को दिया जाए। यह निर्देश आज दत्तात्रेय भरणे ने आज विभाग के अधिकारियों को दिया।
पुणे में आज महाराष्ट्र कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद में कृषि समृद्धि योजना की समीक्षा बैठक कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे की अध्यक्षता में हुई। इस इसमें समृद्धि योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके बाद कृषि मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि यह योजना किसानों के सर्वांगीण एवं सतत विकास के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत हर साल 5 हज़ार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा। जबकि किसानों की कृषि योजनाओं के लिए पाँच वर्षों में 25 हज़ार करोड़ रुपये का कोष उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में कृषि क्षेत्र में पूंजी निवेश बढ़ाने और बुनियादी ढाँचे के निर्माण, उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण, मूल्य श्रृंखला को मज़बूत करने, जलवायु अनुकूल और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही योजना के कार्यान्वयन के अनुरूप उपयुक्त उप-योजनाएँ बनाने के आदेश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
