Bihar

सीएससी सेंटर पर छापेमारी,नकली जीवन और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का हुआ भंडाफोड़

Nakli prmanpatra

पश्चिम चम्पारण (बगहा),25सितम्बर(Udaipur Kiran News) । बिहार में प.चम्पारण जिले के बगहा -02 के अंचलाधिकारी रवि प्रकाश चौधरी ने लोगों की शिकायत पर पुलिस बल के साथ बुधवार की देर शाम फर्जी तरीके से अवैध दस्तावेज बनाने वाले दुकान की छापेमारी की । टीम को देखते ही मौके से सीएससी संचालक फरार हो गया।

जन सेवा केन्द्र के नाम से सिकंदर कुमार द्वारा नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित पचरूखा सिरिसिया में सीएससी खोला गया था। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इस दुकान से आधार के द्वारा नकली जीवन और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत प्रात हुई थी। छापेमारी के दौरान उक्त दुकान से लैपटॉप, मोबाइल , सीपीयू, अधिक संख्या में आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज़ जब्त किए गए हैं| मुख्य आरोपी मौके पर से भागने में सफल हो गया । सीओ ने बताया कि अवैध दस्तावेज बनाने वाले से कुछ देर पुलिस ने उससे फोन पर बातचीत की। उसके बाद में उसने फोन बंद कर दिया।इस संदर्भ में पूछताछ और जांच की कार्रवाई अग्रसर जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top