Uttar Pradesh

प्रयागराज विकास प्राधिकरण 661 प्लाट व फ्लैट के आवंटन को शीघ्र लेने जा रहा आवेदन

पीडीए सचिव

– आवेदन के लिये 10 फीसदी ऑनलाइन जमा करना होगा शुल्क – 10 फीसदी कम किया जा चुका है प्लाट, फ्लैट का दाम : सचिव अजीत सिंह

प्रयागराज, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । त्यौहारी सीजन में एक बार फिर से प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) लोगों के घर का सपना पूरे करने के लिए जल्द विज्ञापन जारी करने जा रहा है। पीडीए की ओर से पूर्व में शुरू की गई विभिन्न आवासीय योजनाओं में बचे फ्लैटों और भूखंडों को लेकर विज्ञापन जारी करने की तैयारी है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि विभिन्न योजनाओं में बचे फ्लैटों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा, जबकि आवासीय व कामर्शियल भूखंडों की नीलामी की जाएगी। सचिव ने बताया कि इससे पहले विभिन्न आवासीय योजनाओं में बचे 764 फ्लैटों के आवंटन का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें से लॉटरी के माध्यम से 105 लोगों को फ्लैट आवंटित भी हो चुके हैं। जिसमें से दो ने वापस कर दिये। उन्होंने बताया कि 661 बचे फ्लैटों की दोबारा लॉटरी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न आवासीय योजनाओं में जो खाली प्लाट उपलब्ध हैं, जिन्हें अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। उनका भी आवंटन किया जाएगा, लेकिन बचे हुए आवासीय और कामर्शियल प्लाट नीलामी बोली के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।

सचिव ने बताया कि कई आवासीय योजनाओं में अभी प्राधिकरण के पास जमीनें बची हैं, जिसका लेआउट तैयार किया जा रहा है और उच्च अधिकारियों से अप्रूवल के बाद भूखंडों के आवंटन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि दीपावली के पहले लोगों को फ्लैट और भूखंड का तोहफा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से सरकार ने जीएसटी की दरें भी घटाई हैं। जो भी सरकार की अनुमन्य दरें हैं। उसके तहत ही प्राधिकरण की ओर से आवंटन किया जाएगा। जिसका लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।

गौरतलब है कि, प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में फ्लैटों की कीमतों को पहले ही 10 फीसदी कम किया जा चुका है। ऐसे में जीएसटी की दरें भी कम होने के बाद फ्लैटों और भूखंडों की कीमतों में और कमी आएगी। जिसका फायदा भी सीधे तौर पर लोगों को मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top