Uttar Pradesh

एमजीयूजी में आयोजित हुआ वृहद स्वच्छता अभियान

*एमजीयूजी में आयोजित हुआ वृहद स्वच्छता अभियान*

गोरखपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की सभी इकाइयों द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर प्रत्येक इकाई को विशिष्ट क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। अष्टावक्र एवं भारद्वाज इकाई ने आयुष वाटिका एवं उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। आत्रेय इकाई ने आयुर्वेद कॉलेज भवन के आस-पास श्रमदान किया। आर्यभट्ट एवं पारिजात इकाई ने कृषि संकाय के बगीचे की सफाई की, वहीं माता शबरी इकाई ने मंदिर परिसर एवं बाग की सफाई की जिम्मेदारी संभाली। माता अनुसुइया एवं गार्गी इकाई ने नर्सिंग कॉलेज, माँ पाटेश्वरी सेवाश्रम एवं विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के आस-पास श्रमदान किया। इसी प्रकार शिवाजी एवं महंत अवैद्यनाथ इकाई ने पुरुष छात्रावास एवं ऑडिटोरियम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा मैत्रेयी इकाई ने अतिथि गृह एवं प्रशासनिक भवन के क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का दायित्व निभाया।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने परिसर में झाड़ू लगाई, कचरा उठाया, प्लास्टिक एवं अपशिष्ट पदार्थों का संग्रह किया तथा स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया। सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे केवल विश्वविद्यालय परिसर ही नहीं, बल्कि अपने घर, मोहल्ले और गांवों में भी स्वच्छता की अलख जगाएंगे।

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व विश्वविद्यालय स्तर पर मिशन शक्ति 5.0 की नोडल अधिकारी सुमन यादव ने किया। उनके साथ डॉ. आयुष पाठक, साध्वी नन्दन पाण्डेय, डॉ. रश्मि झा, डॉ. अमित उपाध्याय, अनिल कुमार पटेल, कविता साहनी, सुश्री गरिमा पाण्डेय, धीरज कुमार, डॉ. श्रीनाथ आर. एवं डॉ. वैशाख आर. ने सक्रिय भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top