
नैनीताल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सरोवर नगरी नैनीताल में सर्वजनिन दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 69वें दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मल्लीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर परिसर में महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रतिमाओं का निर्माण कानपुर से आए मूर्तिकार विक्रम सरकार और उनकी टीम के सदस्यों विश्वजीत, जय तथा प्रेम द्वारा किया जा रहा है। विक्रम सरकार ने बताया कि प्रतिमाओं को पूर्णतः प्राकृतिक सामग्री से तैयार किया जा रहा है ताकि विसर्जन के दौरान पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।
महोत्सव की तैयारियों की देखरेख समिति के अध्यक्ष बहादुर बिष्ट, महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल तथा सौरभ सहित समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य कर रहे हैं। स्थानीय श्रद्धालु और समिति से जुड़े लोग नवरात्र महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
