
उत्तरकाशी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धराली -हर्षिल तबाही के 52 दिनों के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रायल के लिए श्रद्धालुओं से भरी टीजीएमओ बस को गंगोत्री धाम भेजा है, बस सकुशल पहुंच गई है।
इधर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रतनाकार ने बताया कि गुरूवार को आपदा के बाद पहली बार बड़ी बस को ट्रायल के लिए गंगोत्री धाम भेजी है जो सकुशल पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया है कि कुछ स्थानों पर हाईवे का सपेच बहुत कम है वाहनों को पास देने के समय ध्यान देनी जरूरत है। उन्होंने बताया कि जल्द जिला प्रशासन एवं बस यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें बड़ी बसों के भेजने पर बिचार किया जायेगा।
बता दें कि पांच अगस्त को धराली हर्षिल में आई बाढ़ से आने से धराली,, हर्षिल, सोनगाड, डबरानी, लिमच्यागाड सहित अनेक स्थानों पर भारी क्षति हुई थी।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
