
जोधपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।
जिला रसद अधिकारी (प्रथम) जोधपुर अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार गोदारा दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचकर मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में वे जोधपुर जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक के उपरांत दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं संवाद करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोदारा जोधपुर प्रवास उपरांत दोपहर 2.30 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
