
रांची, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मेकॉन लिमिटेड की ओर से गुरुवार को जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) श्यामली में हिन्दी पखवाड़ा के तहत कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वरचित रचनाओं के साथ-साथ मूर्धन्य कवियों की कविताओं का भी भावपूर्ण पाठ किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, वहीं सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया। मेकॉन इस्पात क्लब की सीमंतिनी साहु ने बताया कि संस्था की ओर से हर साल 14 से 29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है और इसी क्रम में यह आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन और हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम हो रहे हैं।
इस मौके पर मेकॉन लिमिटेड, रांची के महाप्रबंधक (लौह निर्माण) और प्रभारी राजभाषा विश्वजीत कुमार, राजभाषा टीम के सदस्य, विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जेना, प्राध्यापक डॉ शिलेश्वर झा, पम्मी मिश्रा, ज्योति भारद्वाज सहित कई शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
