
भागलपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत भागलपुर नगर निगम वार्ड नंबर 24 के बड़ी खंजरपुर उर्दू मध्य विद्यालय के पास गुरुवार को जलापूर्ति निर्माण योजना का शिलान्यास नगर विधायक अजीत शर्मा ने नारियल फोड़कर किया। इस योजना की कुल लागत 6 लाख 49 हजार 200 रुपये है।
इस अवसर पर विधायक अजीत शर्मा ने बताया कि वार्ड की पार्षद बीवी नुसरत ने उन्हें पानी की कमी की समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद तुरंत प्याऊ निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही वार्ड की जनता को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी।
विधायक ने कहा कि जनता ने हमें तीन बार विधायक चुना है। इसलिए उनकी सेवा करना हमारा धर्म है। जब तक हम जीवित हैं जनता की सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
