धर्मशाला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला की अनाज मंडियों में भंडारण की क्षमता व मूलभूत सुविधाओं को सृदृढ़ करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि किसानों को अनाज बेचने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। इस बाबत वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग, भारतीय खाद्य निगम तथा एपीएमसी के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सही फसल सही दाम आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान कर दी गई है। तीन अक्तूबर से लेकर दस अक्तूबर तक धान की फसल की खरीद आरंभ की जाएगी।
उन्होंने एपीएमसी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी खरीद सीजन में एपीएमसी के अनाज मंडियों में प्लेटफार्म बढ़ाए जाएं तथा सभी मंडियों के प्रवेश द्वार के साथ साथ चारदीवारी भी लगाई जाए ताकि बेसहारा पशुओं से अनाज को कोई नुक्सान नहीं हो इसके अतिरिक्त स्थायी बिजली की व्यवस्था, शौचालय सुविधा तथा सीसीटीवी लगाने और मंडियों में भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निदेश दिए हैं। उ
न्होंने निर्देश दिए कि धान खरीद से पूर्व अतिरिक्त भंडार किराए पर लेना भी सुनिश्चि करें तथा धान की स्टॉक की सुरक्षा के लिए गृह रक्षक या चौकादारों की तैनाती भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा अनाज मंडियों में उपलब्ध करवाई जाए। सरकार द्वारा धान का न्यूनतम मूल्य 2389 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
