HimachalPradesh

चोलथरा में मोटापा विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित

मोटापे पर आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान।

मंडी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत आज चोलथरा में मोटापा विषय पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन सर्कल चोलथरा की पर्यवेक्षिका शीला देवी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल प्रधान सुमन राठौर ने की। इस अवसर पर उपप्रधान कुलवीरा बन्याल, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ एवं स्थानीय समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कुल 44 प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लिया। शिविर के दौरान शीला देवी ने मोटापे के कारणों, इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि असंतुलित एवं तैलीय आहार, जंक फूड और मीठे पेय मोटापे के मुख्य कारण हैं। महिला मंडल प्रधान सुमन राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि गाँवों में उपलब्ध स्थानीय एवं जैविक उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए तथा संतुलित आहार को अपनाकर जंक फूड से बचना चाहिए। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रतिभागियों को मोटापे से होने वाली प्रमुख बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और जोड़ों के दर्द के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, खेलकूद और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने पर जोर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top