RAJASTHAN

मुख्यमंत्री शर्मा ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री शर्मा ने एकात्म मानववाद के प्रणेता  पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की

जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, एकात्म मानववाद एवं ‘अंत्योदय’ के प्रणेता स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय को स्मरण करते हुए कहा कि मां भारती की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले स्व. पंडित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक एवं एक महान नेता थे। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को अपने जीवन का ध्येय बनाया और इसी अंत्योदय को आधार मानकर हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

शर्मा ने कहा कि समावेशी विकास एवं जनसमुदाय सशक्तीकरण की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्व. पंडित जी ने ‘एकात्म मानववाद’ की विचारधारा प्रस्तुत की थी ताकि मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण हो। उनके दर्शन एवं विचार आज भी देश-प्रदेश के लिए पथ प्रदर्शक हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top