जलपाईगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में तंबाकू व्यापारी को अपना बायां हाथ गवाना पड़ा है। घटना जलपाईगुड़ी के मोहितनगर इलाके में गुरुवार को घटी है। हमलावर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम प्रसून दास है। वह मोहितनगर इलाके का रहने वाला है। कई दिन पहले तंबाकू व्यापारी पिंटू देबनाथ ने प्रसून को काम से निकाल दिया था। इसके बाद गुस्से में आकर प्रसून ने गुरुवार को अचानक व्यापारी पर हसुवा से जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से उसका बायां हाथ कट कर अलग हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने व्यापारी को गंभीर हालत में बरामद कर जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सिलीगुड़ी स्थानांतरित कर दिया गया। इस बीच, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित प्रसून दास को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
