
कानपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में सेवा का भाव है। हमारा संस्थान ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा और आगे भी समाजहित में योगदान देता रहेगा। संस्थान परिवार ने यह संकल्प व्यक्त किया कि स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है। यह बातें गुरुवार को राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की निदेशक डॉ सीमा परोहा ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के प्रति देशवासियों को जागरूक करने का काम किया है। उससे हम काफी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा उनके इस मिशन में हम शामिल होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा (17 सितंबर से दो अक्टूबर) कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर ने आज रामलला आरोग्यधाम अस्पताल में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बेडशीट, पिलो कवर, सैनिटाइज़र, साबुन सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान की निदेशक डॉ. सीमा परोहा ने किया। संस्थान की ओर से प्रो. अशोक कुमार (कृषि रसायन विभाग), वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बृजेश कुमार साहू, एवं मुख्य डिज़ाइनर अखिलेश कुमार पाण्डेय, सुनीत कपूर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अस्पताल की ओर से डॉ. रेखा अग्रवाल, डॉ. ऋचा निगम, डॉ. श्रुति प्रजापति और डॉ. सौरभ कुमार, राकेश सिंह ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
