मोहला-मानपुर -अंबागढ़ चाैकी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन में जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों का दस्तावेज संकलन कर शिविर आयोजित कर जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। जिसमें 49 हजार 874 लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 34 हजार 271 बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। वहीं जिले के 34 विद्यालयों ने अपने शत प्रतिशत विद्यार्थियों जाति प्रमाण पत्र बनाए हैं।
जिले के तीनों विकासखंड मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी के स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत 15 सितंबर 2025 की स्थिति में 34 हजार 271 जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। जिसमें विकास खंड मोहला में 10 हजार 413 जाति प्रमाण पत्र, इसी तरह विकासखंड मानपुर में 10 हजार 396 एवं विकासखंड अंबागढ़ चौकी में 13 हजार 262 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। कलेक्टर प्रजापति जिले के शत-प्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनने तक आयोजित किए जाने बात कही। बच्चों का स्कूल में ही जाति प्रमाण पत्र बन जाने से पालकों को बड़ी राहत मिल रही है।
जिले के कुल 34 विद्यालय ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। इनमें विकासखंड मोहला के 5, मानपुर के 14 और अंबागढ़ चौकी के 15 विद्यालय शामिल हैं। जिसमें मोहला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डंडासुर, हर्राटोला, भालापुर, दनगढ़ और शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला कोला टोला शामिल हैं। इसी प्रकार अंबागढ़ चौकी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला दूर्रेटोला, संसारगढ़, बालक प्राथमिक शाला दाऊटोला, कन्या प्राथमिक शाला दाऊटोला, बीरूटोला, डूमरघुचा, पूर्व माध्यमिक शाला देवरसुर, हाड़ीटोला, कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, हाई स्कूल देवरसुर, बूटाकसा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकटेरा, छछनपहरी, भड़सेना और चिखली। इसी तरह विकासखंड मानपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेजेश खडगांव, हाई स्कूल डोकला, बोरिया ठेकेदारी, सिवनी, कोराचा, माध्यमिक शाला तेरेगांव कोराचा, संबलपुर, ढाब्बा, बिरजूटोला, प्राथमिक शाला कुंडकल, बोरिया ठेकेदारी, बोरिया पटेलपारा और संबलपुर शामिल है। इसके अतिरिक्त 3 अशासकीय विद्यालयों ने भी शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाए है। जिसमें हाई स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर औंधी, संदीपनी इंग्लिश मीडियम स्कूल मानपुर, विद्याश्री विस्डम ठाकुर टोला खड़गांव शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
