Bihar

नालंदा जिले में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल लोग

नालंदा,बिहारशरीफ 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।नालंदा जिले में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अभियान में सभी मतदाता आने वाले विधान सभा के चुनाव में बंपर वोटिंग ज़रूर करें क्योंकि लोकतंत्र में एक एक वोट की क़ीमत होती है। उक्त बातें गुरुवार को ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने 175 विधान सभा क्षेत्र हिलसा स्थित कॉलेज छात्रावास कैंपस में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कही।

स्वीप कार्यक्रम में शामिल दर्जनों छात्र – युवाओं से कहा कि आप लोग लोकतन्त्र के सारथी हैं। अपने गाँव , मुहल्ले में जाकर आम जन को मतदान की प्रक्रिया और उसके महत्व के बारे में बताइये और देश के आदर्श विद्यार्थी होने का फ़र्ज़ निभाइये उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लोक तंत्र कमजोर होगा इसलिए अपने अपने अभिभावकों को जागरूक करने में अभी से जुट जाएँ ताकि इस बार बंपर वोटिंग हो सके डा. मानव ने जागरूकता अभियान के क्रम में पहले मतदान फिर जलपान चाहे जो भी हो मजबूरी वोट देना बहुत ज़रूरी जैसे कई नारे लगवाए तथा आम जन को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत लगातार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है,ताकि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके ।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top