Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में अतिक्रमण के बाद सुरक्षा गेट तोड़े

नैनीताल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित एसआर महिला छात्रावास की ओर जाने वाले मार्ग पर बीती शाम लगभग चार बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गये लोहे के गेट को जबरन हटाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान महिला छात्रावास के समीप तैनात सुरक्षा कर्मियों एवं मजदूरों से अभद्रता और धमकी देने की घटनाएं भी हुईं।

इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने तल्लीताल के थानाध्यक्ष सूचना देकर कहा है कि आरोपितों ने लोहे के गेट को जबरन हटाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। साथ ही धमकी भी दी है कि यदि गेट पुनः लगाया गया तो उसे फिर तोड़ा जाएगा। इससे न केवल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि महिला छात्रावास में निवासरत छात्राओं की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि गेट विश्वविद्यालय की 5.61 एकड़ भूमि पर लगाया गया था, जिसका सीमांकन राजस्व विभाग द्वारा पहले ही किया जा चुका है। गेट तोड़ने की यह हरकत विश्वविद्यालय की सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने की श्रेणी में आती है। लिहाजा उन्होंने घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने और एसआर महिला छात्रावास मार्ग पर पुनः सुरक्षा गेट लगाए जाने तथा पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस संबंध में पूछे जाने पर तल्लीताथ के थाना प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top