
हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । 23 सितंबर को घर से अचानक लापता हुए नाबालिग को पुलिस ने नैनीताल से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार महेन्द्र सिंह, निवासी बाडीटीप थाना कोतवाली लक्सर ने नाबालिग बच्चे गुरुप्रीत के गायब होने की सूचना कोतवाली लक्सर में दी।
सूचना पर कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल नाबालिग की तलाश में जुट गयी। नाबालिग के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह अपने दोस्त से मिलने हल्दानी गया था और रास्ता भटकर नैनीताल के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल हल्दानी बनभूलपुरा पहुचीं, जहां से नबालिग को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
