
राजगढ़, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नरसिंहगढ़, कुरावर और मलावर थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कंजर डेरा पर दबिश देकर 170 लीटर देशी व 80 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 48 हजार रुपए बताई गई है। वहीं पुलिस टीम ने मौके पर 1200 लीटर लहान नष्ट किया। पुलिस ने मौके से फरार चार आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर एएसपी केएल बंजारे के मार्गदर्शन में कंजर डेरा पर दबिश देकर एक लाख 48 हजार रुपए कीमती 170 लीटर देशी व 80 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की। वहीं मौके पर 1200 लीटर लहान नष्ट किया। पुलिस ने मौके से फरार श्रीलाल, अनिल, राहुल और मनीष के खिलाफ अलग- अलग धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। एसडीओपी आईपीएस मिनी शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ शिवराजसिंह चौहान, थाना प्रभारी कुरावर संगीता शर्मा सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
