CRIME

दाे लाख का इनामी अपराधी सुमित गिरफ्तार

एसटीएफ बरेली की गिरफ्त में बरेली जोन का दो लाख का इनामी बदमाश सुमित।

बरेली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एसटीएफ बरेली ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो लाख के इनामी अपराधी सुमित को दबोच लिया। वर्ष 2015 में उसने मुरादाबाद के राजनेता व तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख डिलारी योगेन्द्र उर्फ भूरा की हत्या के मामले में जेल काटी थी। दरअसल 2014 में सुमित के बड़े भाई रिंकू की हत्या का आरोप भूरा और उसके साथियों पर लगा था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस वारदात काे अंजाम दिया था।

सुमित 12 मई 2018 को जिला जेल बदायूं की दीवार रस्सी के सहारे कूदकर फरार हो गया था। इसके बाद वह दिल्ली, मेरठ, तमिलनाडु, असम, नेपाल और उड़ीसा में नाम बदलकर छिपता रहा। उसने शुभम शर्मा के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। पीलीभीत-टनकपुर मार्ग से एक बार फिर नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

सर्विलांस से बचने में माहिर सुमित रिश्तेदारों से कभी फोन या सोशल मीडिया पर सीधे संपर्क नहीं करता था। रिश्तेदारों में पुलिसकर्मी होने से उसे सर्विलांस तकनीक की जानकारी मिल चुकी थी। अपराध जगत में सुमित को बरेली जोन का सबसे बड़ा इनामी अपराधी माना जा रहा था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अब्दुल कादिर ने बताया कि सुमित लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। फरारी के दौरान उसने कई राज्यों और नेपाल तक ठिकाने बदल-बदलकर अपनी पहचान छिपाई। वह सर्विलांस से बचने के लिए लगातार नंबर और ठिकाने बदलता था। टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top