Uttrakhand

छात्र संघ चुनाव : डीएसबी परिसर नैनीताल में नामांकन पत्रों की जाँच पूर्ण-सभी नामांकन सही

बैठक में उपस्थित छात्र संघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी।

नैनीताल, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव-2025 के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। नामित समिति ने सभी नामांकन पत्रों को नियमानुसार सही पाया।

प्रातः कुलपति प्रो. दीवान रावत ने परिसर का निरीक्षण कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों व सम्बद्ध कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र ने प्रत्याशियों से संवाद कर लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों का पालन करने, प्रक्रिया को स्वतंत्र व शांतिपूर्ण बनाए रखने, आमसभा एवं चुनावी गतिविधियों में अनुशासन का पालन करने, बाहरी व्यक्तियों को परिसर में न बुलाने और नगर में जुलूस न निकालने के स्पष्ट निर्देश दिए।

परिसर के चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा और वैध पहचान पत्र न होने पर किसी को भी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

प्रवेश द्वारों पर पहचान पत्रों की जांच के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। चुनाव की प्रक्रिया में अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मंडल, प्राध्यापकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग किया।

हटाये गये परिसर के मुख्य गेट से प्रत्याशियों के बैनर-पोस्ट

डीएसबी परिसर ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए डीएसबी परिसर के मुख्य मार्ग सहित आसपास के पूरे क्षेत्र से अनाधिकृत तौर पर लगाये गये प्रत्याशियों के फ्लैक्सी पर छपे हुए बैनरों-पोस्टरों को हटा दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top