मुंबई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने गुरुवार को कहा कि किसानों पर आए संकट पर विपक्ष को राजनीति नहीं करना चाहिए। इसके उलट विपक्ष को राज्य के किसानों को हरसंभव मदद करनी चाहिए।
केशव उपाध्ये आज मुंबई स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान हैं। इस संकट की घड़ी में भाजपा-महायुति सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। हरसंभव मदद के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं। पहले चरण में 32 लाख किसानों के खातों में ढाई हजार करोड़ रुपये की मदद सीधे जमा हो चुकी है। निधि का प्रावधान किया जा रहा है और संबंधित विभागों द्वारा अधिसूचनाएं जारी की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित महायुति के मंत्री और विधायक किसानों के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। लेकिन, इस मुश्किल समय में उद्धव ठाकरे और विपक्षी दल गंदी राजनीति में व्यस्त हैं। उद्धव ठाकरे और विपक्ष को घटिया राजनीति छोडक़र मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए।
उपाध्ये ने कहा कि आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार किसानों को सिर्फ शब्दों की नहीं, बल्कि असल में मदद दे रही है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए दिए गए बयानों का जिक्र करते हुए उन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने याद दिलाया कि 2020 में भारी बारिश के बाद जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे दौरे पर गए थे, तब उन्होंने कहा था, मैं आज कोई मदद घोषित करने नहीं आया हूं। पहले सर्वे होगा, फिर आकलन करेंगे और उसके बाद मदद का ऐलान होगा । उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस संकट की घड़ी में विपक्ष को सिर्फ विरोधी दल के नेता की कुर्सी दिख रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से विपक्षी नेताओं के बयान देखकर ऐसा लगता है कि विरोधी दल का नेता न होना ही बेहतर है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
